हर कपल को करना पड़ता हैं इन 7 परेशानियों का सामना, अच्छे से संभाले स्थिति

By: Ankur Mon, 11 Apr 2022 6:10:13

हर कपल को करना पड़ता हैं इन 7 परेशानियों का सामना, अच्छे से संभाले स्थिति

शादी हर व्यक्ति के जीवन का सबसे बड़ा परिवर्तन होता है जिसे पवित्र बंधन और जन्मों-जन्मों का साथ माना गया हैं। लेकिन यह तभी हो पाता हैं जब आप इस रिश्ते को अच्छे से संभाले क्योंकि रिश्ता जोड़ने से ज्यादा मुश्किल इसे निभाना होता हैं। शादीशुदा कपल की जिंदगी में कई ऐसे पड़ाव आते हैं जब दोनों पार्टनर के बीच दूरियां आने लगती हैं। ऐसी स्थिति का उन्हें सामना करना पड़ता हैं और ऐसी परिस्थिति को सही से हैंडल करने की जरूरत होती हैं ताकि इनका बुरा असर उनके शादीशुदा जीवन पर ना पड़े। आज इस कड़ी में हम आपको उन परेशानियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो शादी के बाद आना स्वभाविक है। तो आइये जानते हैं इनके बारे में...

पार्टनर की बीमारी

प्यार के इस रिश्ते की पहली अवस्था है मर्ज। रिश्ते में जब जोड़े आपस में समय बिताना शुरू करते हैं तो दोनों में स्त्री या पुरुष में कोई छोटी या बड़ी बीमारी सामने आती है, जिसके बारे में एक दूसरे को पता चलता है। कई बार बीमारियों के कारण पार्टनर से दूरी बनाने पर आपस में मनमुटाव जैसी स्थिति बन जाती है। ये चीजे जिंदगी में ना चाहते हुए होती हैं। ऐसी स्थित का सामना जिंदगी में कई बार जोड़े को करना पड़ सकता है। ऐसे वक्त में अपने साथी का ध्यान रखें और उसको खुश रखने से आपके रिश्त अच्छे होंगे।

couple,couple relationship,couple relationship tips,relationship tips

खुलकर बात ना कह पाना

अक्सर देखा जाता है कि पति-पत्नी के बीच किसी न किसी बात को लेकर समस्या सामने आती हैं, लेकिन कई कपल इन जैसे कई मुद्दों पर चुप रहते हैं और अंदर ही अंदर घुटते रहते हैं। ऐसे में पति-पत्नी को जरूरी बातों पर बात करनी चाहिए और इनका समाधान निकालना चाहिए। लेकिन अगर आप इन मुद्दों पर बात नहीं करते हैं, तो इससे आपका रिश्ता तक खराब हो सकता है।

मोहभंग होना

रिश्तों में एक समय ऐसा भी आता है, जब ऐसे हालात बनते हैं कि पार्टनर का एक- दूसरे के प्रति मोह भंग हो जाता है और जोड़े अलग-अलग रहने की कोशिश करते हैं। इस भावुक पल में आपके रिश्तों को पुरानी यादें, साथ में गुजारे गय यादगार पर बचा सकते हैं। यहां दोनों को इन पलों को याद करना चाहिए और इस पर मंथन करना चाहिए। इसके बाद धीरे-धीरे बातचीत शुरू करनी चाहिए। हालांकि फिर से सबकुछ पहल जैसा होने में थोड़ा समय लगेगा। दोनों लोग एक-दूसरे का भरोसा जीतें।

निर्णय लेने में जल्दबाजी

रिश्तों में लिया गया निर्णय आपको पल भर में किसी भी मोड़ में ला सकता है। ऐसे में पार्टनर से लड़ाई-झगड़े और मनमुटाव के बीच जल्दबाजी में कोई भी निर्णय नहीं लेना चाहिए। सबसे पहले आपको चाहिए कि दोनों लोग अपने रिश्तों को सुधारने का प्रयास करें। क्योंकि आपने ऐसे समय में अलग होने जैसा निर्णय लिया तो आपके पार्टनर की भावनाओं को गहरा आघात पहुंच सकता है। ऐसे में वह भी ऐसे ही मूड बना सकता है। जिससे आपको रिश्तो खतरे में पड़ सकता है। यहां आपको शांत रहने की जरूरत है।

couple,couple relationship,couple relationship tips,relationship tips

शक

शक ऐसी बीमारी है जिसका कोई इलाज नहीं है। शक अच्छे से अच्छे रिश्ते को भी खराब कर देता है। कई बार यह देखा गया है कि रिश्ते में विश्वास की कमी होने के कारण लोग एक दूसरे के मोबाइल और सोशल मीडिया पर नज़र रखने लगते हैं। ऐसी चीजों से रिश्ते तबाह हो जाते है। अपने पति-पत्नी पर विश्वास होना किसी भी रिश्ते के सफल होने की सबसे बड़ी वजह होती है।

भरपूर प्यार में गलती

जब जोड़े एक-दूसरे को जान की तरह प्यार करते हैं तो रिश्ता बहुत स्वस्थ और फायदेमंद सौदे की तरह लगने लगता है। लेकिन ऐसे समय में एक गलती से आपका रिश्ता किसी और दिशा में जाने लगता है। इसलिए अपने पार्टनर से प्यार के साथ ही अपने जीवन में चल रही चीजों के बारे में बताएं और उनसे सलाह भी लेते रहें। क्योंकि बहुत ज्यादा प्यार करने पर आपकी हुई छोटी सी गलती पर भी पार्टनर बहुत हर्ट होता है।

समय ना दे पाना

हर पति या पत्नी की ख़्वाहिश होती है कि उसका पार्टनर उसके साथ समय गुजारे, उसको समझे, उससे बात करें, उसके साथ बाहर कैंडल लाइट डिनर पर जाए, उसके साथ घूमने जाए आदि। लेकिन अगर आप अपने पार्टनर संग समय नहीं गुजार रहे हैं, तो ये आपके शादीशुदा रिश्ते के लिए सही नहीं है। इसलिए इस आदत को बदलना बेहतर विकल्प है।

ये भी पढ़े :

# क्या जिद्दीपन की वजह से बच्चा करने लगा हैं बहस, रखें इन बातों का ध्यान

# अपने से उम्र में बड़ी लड़की से शादी करने के फायदे संवार देंगे आपका जीवन, आइये जानें

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com